काशीपुर : श्री अग्रवाल सभा समिति ने किया कार बरामद करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित

0
1049

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): मानपुर रोड से चोरी हुई कार को बरामद करने पर श्री अग्रवाल सभा समिति ने एसपी सहित कार बरामद करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया।

आपको बता दें कि विगत 22 अगस्त 2023 को रामनगर रोड, सूरज मेडिकल वाली गली में रहने वाले रिषभ गोयल पुत्र रविन्द्र कुमार गोयल की स्विफ्ट कार मानपुर रोड, आरकेपुरम स्थित उनके गोदाम के बाहर से चोरी हो गई थी। जिसे आज पुलिस ने बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस मौके पर अभय सिंह ने कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी की तारीफ करते हुए कहा कि कार चोरों को पकड़ने के में नवीन बुधानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने दिन-रात मेहनत कर जहां कार बरामद की वहीं, अंतरराज्ययी वाहन चोर गैंग के सदस्य को पकड़ कर जेल पहुंचाया है।

पुलिस द्वारा स्विफ्ट कार को सकुशल बरामद करने पर श्री अग्रवाल सभा समिति ने आज एसपी अभय सिंह सहित कार बरामद करने वाली पुलिस टीम में शामिल कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआईयू निरीक्षक विजय मठपाल, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, देवेन्द्र सामंत, कंचन पडलिया, दीपक जोशी, संतोष देवरानी, हे.का. महेश कुमार, कां. प्रेम कनवाल, कुलदीप, गजेन्द्र, अनिल कुमार, दीपक कठैत, कैलाश तोमक्याल, कुलदीप, सुरेद्र सिंह, गौरव सनवाल, एसपीओ हरजीत, माजिद तथा विक्की को सम्मानित किया।

इस मौके पर श्री अग्रवाल सभा समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मंत्री अभिषेक गोयल, आय-व्यय निरीक्षक सनत पैगिया एडवोकेट, उमंग अग्रवाल, रिषभ गोयल, सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here