काशीपुर : श्रीराम कथा प्रारंभ, कलश यात्रा सम्पन्न

0
250

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बुधवार 1 दिसंबर 202ा को अपरान्ह 3.50 पर पुराना आवास विकास स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में श्री राम कथा की अमृत वर्षा प्रारंभ हुई और अपने पूर्व निर्धारित समय सायं 5 बजे कथा ने विश्राम लिया।

कल कथा के पहले दिन व्यासपीठ का पूजन सुधीर कुमार अग्रवाल, इन्द्रदेव अग्रवाल व मावा व्यापारी दिनेश कुमार ने किया। इससे पूर्व प्रातः 10 बजे कथास्थल से ळाव्य कलश यात्रा, शंख, घंटा-घड़ियाल व मंजीरों की गगनभेदी घ्वनि के साथ प्रारंभ हुई। जिसमें 51 सुहागिन महिलायें अपने शीश पर कलश लेकर चल रही थीं और उनके साथ कथा व्यास पज्यपाद मानस मर्मज्ञ पं. बृजेश पाठक जी महाराज अपने शीश पर परम पवित्र महिान ग्रंथ श्री रामचरित मानस को धारण किये चल रहे थे।

कलश यात्रा ने आवास विकास, शुभ विहार, एलआईसी चौक पर भ्रमण करने के पश्चात पुनः कथास्थल पहुंच कर विश्राम लिया।

कथा श्रवण करने वालों में शंभूनाथ अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, क्षितिज अग्रवाल, मेयर उषा चौधरी, डॉ. महेश अग्निहोत्री, सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here