काशीपुर : भाभी ने महिला को अपने मायके पंजाब भेजकर गलत धंधे में धकेला

0
882
दो बच्चियों की मां ने पति को तलाक

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पति से विवाद के चलते अलग हुई महिला को उसी भाभी ने उसे अपने मायके पंजाब भेज दिया और फिर अपने परिजनों के साथ मिलकर महिला को देह व्यापार में धकेल कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। महिला किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर काशीपुर पहुंची और अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र लगाया जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने अधिवक्ता संजय रूहेला के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उसकी वर्ष 2011 में उसकी शादी रामनगर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। उसका अपने पति के साथ वाद-विवाद चल रहा था। यह बात उसने नानकमत्ता निवासी अपनी भाभी सीमा कौर को बताई। जिसके बाद फरवरी 2011 में उसकी भाभी ने उसे अपनी मां प्रेम कौर और बहन किरन कौर, निर्मल कौर व भाई सोनू के यहां जालंधर, पंजाब भेज दिया और कहा कि जब मूड सही हो तो वापस आ जाना।

महिला ने बताया कि पंजाब में भाभी सीमा कौर का भी आना-जाना लगा रहता था। आरोप है कि पंजाब आकर उसे पता चला कि भाभी के परिजन ड्रग्स, अफीम, गांजा के साथ ही लड़कियों की तस्करी में लिप्त हैं। आरोपी उसे जबरन नशा कराकर गलत काम करवाते थे। आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली है। जिसमें उसकी भाभी सीमा कौर का पूरा योगदान था। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर काशीपुर अपने मायके पहुंची तो आरोपी उसके मायके भी पहुंच गए और उनके बारे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए थानाध्यक्ष काशीपुर को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये दिए हैं।