काशीपुर : एसआरएस माॅल में दुकान में घुसकर दुकानदार को पीटा, मारपीट का वीडियो हुआ आयरल

0
283

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसआरएसमॉल में एक मोबाइल की दुकान में सामान खरीदने आई युवती के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर उक्त युवकों ने दुकान मालिक व उसके दोस्त को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में दुकान मालिक के हाथ की हड्डी टूट गई। वहीं आरोपी युवक दुकान से हजारों रुपये की नकदी लूट कर वहां से फरार हो गये। पीड़ित दुकानदार ने ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग है।

मौहल्ला अल्लीखां निवासी फहद खान पुत्र नबाव खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रतन सिनेमा रोड पर एसआरएस माॅल में उसकी मोबाइल एसेसरीज की दुकान है। 19 मार्च 2021 की शाम को एक युवती उसकी दुकान में सामान लेने के लिए आई थी। इसी बीच चार लड़के उसकी दुकान में घुस आये और युवती के साथ छेड़खानी करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लड़के उसके साथ गाली-गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। अगले दिन 20 मार्च 2021 को जब वह और उसका मौहल्ला महेशपुरा निवासी उसका दोस्त शानू पुत्र मौ. शमीम दुकान पर बैठे थे तो ग्राम बाबरखेड़ा निवासी सुलतान जिसकी माॅल में ही दुकान है तथा इंसार शेख, आलम सलमानी, जहांगीर अहमद, रजा मोईन सिद्दीकी उर्फ काला, गढ़ीनेगी निवासी सोनू खान अपने अन्य साथियो के साथ उसकी दुकान पर आये और उसके व उसके दोस्त के साथ मारपीट करते हुए उसकी दुकान में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उसके एक हाथ में फैक्चर हो गया। उन्होंने उसका मोबाइल भी तोड़ डाला और फिर उससे 12 हजार की नकदी छीन कर फरार हो गये। उकत सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसकी वीडियो वायरल हो रही है।

वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here