काशीपुर : कुत्ते को बचाने के चक्कर में बुझ गया घर का इकलौता चिराग

0
2514

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुत्ते को बचाने के चक्कर में प्रयास में अपाचे बाइक फिसलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के इकलौते पुत्र की मौत से घर में कोहराम मच गया।

आपको बता दें कि मौहल्ला पक्काकोट निवासी राजेश शर्मा का गुरुद्वारा रोड पर प्रोविजनल स्टोर है। उनका इकलौता पुत्र आयुष शर्मा (25 वर्ष) आईजीएल की ज्वाइंट वेंचर के क्लिरेंट में कार्यरत था। बुधवार को वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से घूमने के लिए निकला था। बाजपुर रोड पर चैती चौराहे के पास अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक फिसल गई, पथरीली सड़क पर सिर लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोस्तों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसके सिर का ऑपरेशन किया गया। लेकिन बृहस्पतिवार सुबह उसकी हालत बिगड़ गई जिस पर उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक आयुष अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here