काशीपुर : दीपावली से पहले जुआ खेलकर लखपति बनना चाहते थे ये 17 जुआरी, आये पुलिस की पकड़ में

0
1502

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर, जसपुर व कुंडा थाना पुलिस ने एक घर में छापा मारकर दीपाली के मौके पर जुआ खेलकर लखपति बनने का ख्वाब देख रहे 17 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। पुलिस को इनके पास से 7.52 लाख रुपये नगद, ताश की गड्डियां तथा 11 मोटर साईकिलें बरामद हुई हैं।

रविवार को मामले की जानकारी देते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि शनिवार की देर शाम एसएसआई प्रदीप मिश्रा पुलिस बल के साथ बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा में ड्यूटी कर रहे थे। निशान यात्रा समाप्त होने के बाद जब वे वापिस कोतवाली आ रहे थे तो ढेला पुल के पास एक मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि गंगे बाबा रोड पर हिजड़ो वाली गली में एक घर में बहुत सारे लोग जुआ खेल रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। एसएसपी से छापेमारी के ऑर्डर मिलने के बाद सीओ वंदना वर्मा वहां पहुंची और काशीपुर, जसपुर, तथा कुंडा थानों की पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा बताये गये घर में छापा मारा तो देखा कि वहां 17 लोग जुआ खेल रहे थे। तलरशी लेने पर उनके कब्जे से ताश की गड्डियां तथा 7.52 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर कोतवाली ले आई और उनकी 11 मोटरसाईकिलों को भी कब्जे में लिया।

इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी 17 जुआरियों को कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

पकड़े गये आरोपी –
1. कौशल यादव निवासी पंजाबी सराय, काशीपुर
2. शोभित अग्रवाल निवासी स्टेडियम रोड, काशीपुर
3. गौरव कुमार अग्रवाल निवासी पक्का कोट, काशीपुर
4. धीरज शर्मा निवासी मौहल्ला सिंघान, काशीपुर
5. विरेन्द्र कुमार निवासी सुभाष नगर, काशीपुर
6. मौहम्मद नईम निवासी मौहल्ला थाना साबिक, काशीपुर
7. शाहिद निवासी मौहल्ला बांसफोडान, काशीपुर
8. आसिफ निवासी बाबरखेडा थाना कुण्डा
9. मुर्सलीम निवासी फतेउल्लागंज, ठाकुरद्वारा
10. मेहराज निवासी मौ. अल्ली खां, काशीपुर
11. सनाउर्रहमान ऊर्फ सत्ता निवासी अल्ली खां, काशीपुर
12. शफीक निवासी हरियावाला, थाना कुण्डा
13. इरशाद हुसैन निवासी मौहल्ला मुमताज, थाना अफजलगढ़ (बिजनौर)
14. मौहम्मद इस्लाम निवासी मिस्सरवाला, काशीपुर
15. नौशाद निवासी मदर कालोनी, काशीपुर
16. एजाज अहमद निवासी मौहल्ला थाना साबिक काशीपुर
17. मोईन खां निवासी गौतमनगर काशीपुर

पुलिस टीम में काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी, जसपुर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा दिनेश सिंह फर्त्याल, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई कौशल भाकुनी, मनोहर चंद्र, होशियार सिंह, नवीन बुधानी, संतोष देवरानी, मनोज जोशी, कंचन पड़लिया, कपिल कंबोज, सुनील सुतेड़ी, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, अनुज कुमार, प्रेम कनवाल, राकेश, विनोद कंबोज, ज्ञानेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कैलाश परिहार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here