काशीपुर : बूरा बताशा गली से खरीदी नमकीन में निकला दांत, सदमे में परिवार

0
1104

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बूरा बताशा गली से खरीदी गई नमकीन के पैकेट में से दांत निकलने से जहां एक परिवार और मेहमानों का जी घबरा गया वहीं पूरा परिवार सदमे में आ गया। परिवार के मुखिया ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

विजय चुनरिया रिसोर्ट के पास, मानपुर रोड, काशीपुर निवासी कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उत्तराखण्ड सरकार जय सिंह गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने दिनांक 09.09.2024 को बूरा बताशा गली स्थित मुन्ना भाई की दुकान से आरडी कंपनी की 1 किलो नमकीन का पैकेट खरीदा था। उनके घर पर उनके यहां मेहमान रतन सिंह, रामचन्द्र तथा उनके पुत्र आशीष कुमार, मनोज कुमार, पत्नी प्रमिला, भाई सतवीर सिंह मौजूद थे। जब उन्होंने उक्त नमकीन का पैकेट खोला और उसमें से नमकीन खाई तो नमकीन के पैकेट में एक दांत बड़ा निकला, जिसे देखकर उक्त सब लोग अचम्मे में पड़ गये, सब का दिल मालिश होने लगा, सारा परिवार सदमे में आ गया, पूरे परिवार तथा मेहमानों का इमान भ्रष्ट हो गया।

जय सिंह गौतम ने बताया कि नमकीन में दांत निकलने पर वह मुन्ना भाई की दुकान, बूरा बताशा वाली गली, काशीपुर पर गये और मुन्ना भाई से शिकायत की और उन्हें नमकीन में निकला हुआ दांत दिखाया तो मुन्ना भाई ने कहा कि हमने यह नमकीन आरडी नमकीन बरेली से मैसर्स आलम फूड प्रोडक्टस, एच.-9, इण्डस्ट्रीयल ऐरिया, बरेली से सप्लायर के माध्यम से मंगाई है। जिसके लिए उक्त कम्पनी मैसर्स आलम फूड प्रोडक्ट्स जिम्मेदार है। हम तो सिर्फ जैसा माल आता है वैसा ही बेच देते हैं।

जय सिंह गौतम ने बताया कि उन्होंने दुकानदार व सब लोगों के सामने नमकीन व नमकीन में निकले दांत को मुन्ना भाई की दुकान पर पड़ोसी महेन्द्र सिंह लोहिया के सामने दिखाया गया और सबके सामने वीडियो भी बनायी। उन्होंने बताया कि उनका परिवार वेजेटेरियन है, मीट मांस का परहेज है। इस कारण उन्हें व उनके परिवार को पूरी रात नींद नहीं आयी, खाना नहीं खाया गया। पूरे परिवार को उल्टी आने लगी और बीमार पड़ गये।

उन्होंने कहा कि मैसर्स आलम फूड प्रोडक्ट्स प्रोपराईटर आलम द्वारा जानवरों के दांत मिलाकर तथा जानवरों  की चर्बी वाली नमकीन का विक्रय किया जा रहा है, जिससे इंसानों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मानव जीवन को खतरा पैदा हो रहा आलम के द्वारा जानबूझकर जानवरों के दांत व चर्बी मिलाकर अपनी नमकीन विक्रय की जा रही है, जिससे मानव जीवन को खतरा व धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है।

उन्होंने उक्त कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here