काशीपुर : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं इंटर कॉलेज के लेक्चरर सहित दो की मौत

0
1677

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अलग-अलग स्थानों पर घटित सड़क हादसों में एक शिक्षक सहित दो लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

एक्सीडेंट को पहली घटना सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में जीआईसी के समीप कल शाम लगभग 7 बजे घटित हुई। पता चला है कि वैशाली कॉलोनी काशीपुर निवासी महावीर सिंह (58 वर्ष) पुत्र वीर सहाय नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज बनद में इकोनॉमिक्स के लेक्चरर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार शाम लगभग 7 बजे वह मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान सुल्तानपुर पट्टी में जीआईसी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान उपचार के लिए अस्पताल ले जाते हुए उनकी रास्ते में मृत्यु हो गई। मृतक महावीर सिंह के दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। उनके एक पुत्र तथा दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। अचानक घटी घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।

वहीं, एक्सीडेंट की एक अन्य घटना कल रात्रि लगभग 9 बजे रामनगर रोड पर केला मोड़ के पास घटित हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम लालपुर बक्सोरा, थाना कुंडा निवासी जितेंद्र सिंह (36 वर्ष) पुत्र तोलाराम अपने भांजा दीपक के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल पीरुमदारा जा रहा था। इसी दौरान रामनगर रोड पर केला मोड़ के पास एक वैगन आर कार संख्या यूपी 14 बीसी/1684 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मारकर जितेंद्र को मौत के घाट उतार दिया जबकि उसका भांजा हादसे में बाल-बाल बच गया। घटना के तत्काल बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं।