काशीपुर : उदयराज के फील्ड में घूम रहे थे लेकर तमंचे, पुलिस ने पकड़कर भेज दिया जेल

0
297

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को चार तमंचों व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर शाम कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि उदयराज फील्ड में दो युवक तमंचे लेकर आपस में कुछ बात कर रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उदयराज फील्ड से मूंढ़ा पांडे जिला मुरादाबाद निवासी सचिन पुत्र रमेश व विशाल कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी चंद्रपुरा, डिलारी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। सचिन के कब्जे से 315 बोर व 32 बोर के दो तमंचे तथा विशाल के कब्जे से 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ। साथ ही दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
उधर कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने गश्त के दौरान हरिनगर निवासी विकास पुत्र सूरजमहल को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई ओमप्रकाश, नवीन बुधानी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, विनोद जोशी, संजय कुमार, हरि सिंह, सुरेंद्र सिंह, रणजीत प्रसाद, जगदीश फर्त्याल तथा एसओजी काशीपुर टीम की ओर से एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, विनय, दीवान बोरा, शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here