पकड़े गये काशीपुर अर्बन को-ऑप. बैंक के कर्मचारी के हत्यारोपी

0
495

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने काशीपुर अर्बन बैंक के कर्मचारी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 25.4.2025 को कनकट बिजली घर, कुंडेश्वरी, काशीपुर निवासी महक सिंह पुत्र स्व. धरमीवर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 22.4.2025 की सायं लगभग 7 बजे उनका बेटा सौमित घर के बाहर घूम रहा था कि घर के सामने संजू हेयर सैलून पर कपिल व संजय का झगड़ा हो रहा था। उनका बेटा दोनों का बीच बचाव करने गया। इसी दौरान दोनों भाईयों ने उसके बेटे का गला पकड़ कर जोर से धक्का दे दिया, जिस पर वह पीठ व सिर के बल पर जमीन पर गिर गया, जिसे अन्दरूनी चोटें आयीं तथा नाक व मुंह से खून निकलने लगा और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।

उक्त सूचना के आधार पर कपिल व संजय के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चन्दन सिंह के सुपुर्द की गयी। जिसके बाद पुलिस ने रात्रि में अभियुक्तगणों के घर पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हम दोनों भाईयों ने उस दिन शराब पी हुई थी और हमारी आपस में लड़ाई हो रही थी। इसी दौरान मृतक सौमित कुमार हमें छुड़ाने आया और उसने हमें समझाने का प्रयास किया और संजू को एक थप्पड़ मार दिया, जिस पर संजू गुस्सा हो गया और गुस्से में सुमित के उपर ब्लेड चला दिया, जिससे सुमित के गले में घाव हो गया। हम दोनों भाईयों ने उसे जोर से धक्का दे दिया जिस कारण वह जमीन पर सिर के बल गिर गया तथा उसके मुंह से खून आने लगा और हम दोनों भाई डर के मारे मौके से भाग गये।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1-कपिल पुत्र विजेन्द्र
2-संजय उर्फ संजू पुत्र विजेन्द्र निवासीगण पथरी कालोनी, कुण्डेश्वरी, काशीपुर।

पुलिस टीम में कोतवाल अमर चंद शर्मा, एसआई चन्दन सिंह, कां. मुकेश कुमार तथा किशोर फर्त्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here