काशीपुर : नशे का शौक पूरा करने को चुराता था बाइक, छीनता था मोबाइल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
554

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने नशे का शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करने तथा मोबाइल छीनने वाले चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें गिरीताल निवासी सर्वेश सिंह ने सूरज मेडिकल के सामने से उसकी बाइक चोरी होने तथा शिव नगर, गिरीताल निवासी महेंद्र अरोरा ने एक बाइक सवार द्वारा उसका मोबाइल झपट्टा मार कर भाग जाने वाले चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

पुलिस द्वारा जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो एक बात सामने आई कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाला एक ही बाइक सवार है। जिसको मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलीगंज रोड, टांडा उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है जिसके कारण अपने नशे के सारे शौक पूरे करने के लिए वह आए दिन मोबाइल झपट्टा मार व मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया है कि आरोपी युवक द्वारा झपट्टा मारकर लूटे गए मोबाइल व चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए काशीपुर आ रहा था, जिसे मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अभिषेक कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गिन्नी खेड़ा, थाना आईटीआई बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल ओप्पो ए54 व मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, सुरेंद्र सिंह तथा कैलाश तोमक्याल शामिल थे।