spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : व्यापारी से उलझे बंद समर्थक, व्यापारी ने दी तहरीर, देखें वीडियो

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : किसान नेताओं द्वारा आहूत बंद के दौरान कुछ बंद समर्थक काशीपुर मेन बाजार में एक व्यापारी से उलझ गये। जिस पर व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा बंद का आवाहन किया गया था। जिसका काशीपुर व्यापार मंडल ने भी समर्थन किया था। इस दौरान कुछ बंद समर्थक जब बाजार बंद करवाते घूम रहे थे तो मेन बाजार स्थित आईडिया शोरूम को खुला देख उन्होंने उसे बंद करवाने को कहा। वहीं शोरूम के मालिक योगेश जोशी बंद समर्थकों की अभद्र भाषा से भड़क गये और उन्होंने कहा कि यदि प्यार से कहोगे तो बंद करेंगे। लेकिन बदतमीजी करोगे तो शोरूम बंद नहीं किया जायेगा। जिस पर दोनों ओर से बहस होने लगी। व्यापारी योगेश जोशी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को वहां बुलवा लिया। मौके पर अन्य व्यापारी भी एकत्र हो गये। जिसके बाद व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर बंद समर्थकों के खिलाफ कानूूनी कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन ने भी बंद हेतु जारी गाइडलाइन में साफ तौर पर कहा था कि किसी भी प्रतिष्ठान को जबरदस्ती बंद नहीं करवाया जायेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles