काशीपुर : 3 साल पहले की थी दानिश से लव मैरिज, अब संदिग्ध परिस्थितियों में 6 माह की गर्भवती की मौत

0
2234

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : संदिग्ध परिस्थितियों में एक 6 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन पुलिस को सूचना दिये बिना उसको दफन करने की तैयारी कर ही रहे थे कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी शकील की 21 वर्षीय पुत्री मंतशा उर्फ गोलो ने करीब तीन वर्ष पूर्व गांव के ही निवासी पेंट-पुताई का कार्य करने वाले दानिश के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उसका एक साल का पुत्र है तथा मंतशा करीब 6 माह की गर्भवती बताई गई है। बीते रोज सुबह करीब 11 बजे दानिश ने मंतशा की बहन के देवर महेशपुरा निवासी शादाब को फोन करके बताया कि मंतशा कुछ खा-पी नहीं रही है। यदि उसकी मौत होती है तो वह जिम्मेदार नहीं होंगे। जब शादाब बीती शाम करीब चार बजे मंतशा के घर पहंचा तो मंतशा की मौत हो चुकी थी और दानिश व उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना उसको दफन करने की तैयारी में जुटे थे।

इस दौरान कुंडा थाना पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतका के शव को कब्जे में लेने के बाद आज उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मंतशा के मायके वालों का आरोप है कि दानिश शादी के बाद से ही उनकी पुत्री के साथ मारपीट करता था तथा दहेज में बाइक समेत अन्य सामान लाने की बात कहकर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करता था। परिजनों ने दानिश पर ही उसे जहर देकर मारने की आशंका जाहिर की है। वहीं पुलिस भी विषाक्त के कारण मंतशा की मौत होना मान रही है। मृतका चार बहनों व दो भाईयों में तीसरे नम्बर की थी।