काशीपुर : तमंचा लेकर घूम रहा था लूट की फिराक में, चढ़ गया ‘सिंघम’ के हत्थे

0
1220

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : तमंचा लेकर लूट की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को काशीपुर पुलिस के ‘सिंघम’ कहे जाने वाले कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने गिरफ्तार कर लिया।

कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी

आपको बता दें कि कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी कल रात 1.36 बजे कां. प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह तथा विजय पाल के साथ गश्त कर रहे थे। जैसे ही वे गंगे बाबा रोड पर पहुंचे तोदेखा कि वहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जो पुलिस को देखकर तेज कदमों से गंगे बाबा रोड की तरफ जाने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और नाम पता पूछते हुये इतनी रात में घूमने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रियाजुल हक (51 वर्ष) उर्फ पप्पू पुत्र हबीब बक्श निवासी तुफैल का बाग, मौ. कटोराताल, काशीपुर बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से .32बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ करने पर रियाजुल ने बताया कि वह आज लूट की किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, पुलिस को अचानक देखकर डर गया व मौके से भाग रहा था। नवीन बुधानी की फर्द बरामदगी के आधार पर पुलिस ने रियाजुल के विरुद्ध धारा 3, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here