काशीपुर : तमंचे की नोंक पर लूट रहे थे महिला के कुंडल, पब्लिक ने कर दी जमकर धुनाई

0
940

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गढ़वाल सभा से सब्जी लेकर लौट रही महिला से बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर कुंडल लूटने का प्रयास किया लेकिन महिला के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई और तमंचे के साथ बदमाश को दबोच लिया। जबकि उसके दो अन्य साथी बाइक से फरार हो गए। लोगो ने पकड़े गए बदमाश की जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दें कि दुर्गा कालोनी, जसपुर खुर्द निवासी संतोष देवी गढ़वाल सभा में लगने वाले सब्जी बाजार से सब्जी लेकर पैदल वापस घर लौट रही थी। इसी बीच एक युवक ने महिला के कान पर तमंचा लगा दिया और कुंडल लूटने का प्रयास किया। जिस पर महिला ने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई और आरोपी को तमंचे के साथ दबोच लिया। इसी बीच पार्षद अनिल कुमार भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने 112 को सूचना दी। उधर, जब तक पुलिस पहुंचती भीड़ ने पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई लगा दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।