काशीपुर : नौकरी ढूंढने रामनगर गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता

0
832

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नौकरी ढूंढने रामनगर गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

मानपुर निवासी प्रियंका पत्नी अजीत कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति अजीत कुमार 1 नवंबर 2022 को दिन में नौकरी ढूंढने रामनगर जाने की बात कह कर गया था। जोकि अभी तक घर नहीं लौटा है। उसका मोबाइल नंबर भी बंद है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि युवक के लापता होने के मामले में पत्नी की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा।