काशीपुर : महिला ने अनूप अग्रवाल पर लगाया 3 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

0
2277

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निवासी एक महिला ने शहर के व्यवसाई प्रतीक अग्रवाल पर जानलेवा हमला करने, रंगदारी मांगने के आरोपी अनूप अग्रवाल पर उसके 3 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। महिलाकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आनंद हाम्स, काशीपुर निवासी नेहा अग्रवाल पत्नी वरुण अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका व उसके पति का शराब व्यवसाय का कार्य है, जिसके लिये उसके द्वारा काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में कुमाँऊ वाईन के नाम से सीसी खाता खोला गया था, जिसमें अनूप अग्रवाल पुत्र केशव शरण अग्रवाल निवासी रोजडेल कॉलोनी, काशीपुर की प्रोपर्टी गांरटी के रुप में रखी हुई है। इसी बात का फायदा उठाकर अनूप अग्रवाल द्वारा बार-बार उनके रुपये माँगे गये। उन्होंने भरोसा करके व मजबूरीवश अनूप अग्रवाल को एक से डेढ साल के अंदर 3 करोड़ रुपये दे दिये।

नेहा अग्रवाल ने बताया कि जब वह अनूप अग्रवाल से अपना पैसा वापस माँगती है तो अनूप अग्रवाल लगातार टालमटोल करता रहता है। ज्यादा तगादा करने पर अनूप अग्रवाल उसके व उसके पति वरुण अग्रवाल के साथ गाली-गलौच करते हैं व जान से मारने की धमकी देता है तथा कहता है अगर तूने मुझसे रुपया वापस माँगा तो मैं विडियो एडिटिंग करके तुझे बदनाम कर दूँगा। मुझे सारे तरीके आते हैं।

नेहा ने कहा कि अनूप अग्रवाल ने उसके 3 करोड़ रुपये हड़प लिया है। उसे व उसके परिजनों को अनूप अग्रवाल से जान का खतरा बना हुआ है। अनूप अग्रवाल शातिर किस्म का दबंग व्यक्ति है। नेहा ने अनूप अग्रवाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसके 3 करोड़ रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

नेहा अग्रवाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 384, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कंचन कुमार केहवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here