काशीपुर : महिला ने ससुर पर लगाया बलात्कार की कोशिश करने का आरोप

0
430
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर के एक मौहल्ला निवासी एक महिला ने अपने ससुर पर उस पर बुरी नजर रखने तथा उसके साथ बलात्कार की कोशिश करने तथा अपने अपने पति ओर देवर पर ससुर का साथ देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

नगर के एक मौहल्ला निवासी एक महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि वर्ष 2009 में उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति शराब पीकर उसके साथ मार पीट करता तथा उसके दहेज का समान बेचकर जुआ खेलता है। जब वह उसे रोकती तो वह उसके साथ मारपीट करता तथा उसे खाने पीने तथा खर्च के लिये भी तंग रखता।

महिला ने बताया कि जब उसे यह बातें अपने अपने ससुर व देवर से की तो उक्त लोग भी उसके साथ गाली गलौच करते और कहते हैं कि तू परेशान न हो, तेरा पति शराबी जुआरी है, तेरा पति तुझे खुश नहीं रख सकता, मैं तेरा सारा खर्चा करूंगा, तू सिर्फ मेरी बात माना कर और मेरा ध्यान रखा कर। महिला ने आरोप लगाया कि जब उसके घर पर कोई नहीं होता तो उसका ससुर उससे गन्दी गन्दी बातें करता और कहता कि तू मुझे खुश रख और यह बात तू किसी को मत बताना, मैं तेरी सारी जरूरतें पूरी करूंगा। जब उसने यह बात अपने पति और देवर को बताई तो वे लोग उसे मारकर चुप करा देते।

महिला ने बताया कि दिनांक 20-05-2024 को जब वह घर पर अकेली थी और किचन में काम कर रही थी तो उसके ससुर ने उसे पीछे से आकर पकड लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे और कहने लगे आज तेरी इज्जत के साथ खेलूंगा, आज घर में कोई नहीं है और उसके साथ जबरदस्ती बलत्कार करने की कोशिश की। जब उसने यह घटना अपने पति व देवर को बताई तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में भूखा प्यासा बंद रखा।

महिला ने बताया कि दिनांक 29-05-2024 को उसके ससुर उसके कमरे में आये और कहने लगे कि तून मुझे बदनाम तो कर ही दिया है तो आज में तेरा बलत्कार करके बदनाम हो जाता हूँ और उसे धक्का देकर बेड पर गिरा दिया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब उसने शोर मचाया तो उसकी आवाज सुनकर उसके पति ऊपर आये, जब उसने ससुर की हरकत के बारे में बताया कि उसके पति और ससुर उसे ही गलत बोलकर उसे मारने लगे। जिस पर उसने डायल 112 पर कॉल की और पुलिस आयी।

महिला ने बताया कि वह दिनांक 29, 30 और 31-5-2024 को बांसफोड़ान चौकी में लगातार गयी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसने अपने पति, ससुर और देवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

एसएसपी के आदेश पर महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पति, ससुर और देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 498ए, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here