काशीपुर : महिला ने दो लोगों के साथ सिक्योरिटी सुपरवाइजर पर धारदार हथियार से हमला कर किया घायल

0
276

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर तीन लोगों पर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गंगापुर गुंसाई निवासी अमित कुमार पुत्र हरद्वारी लाल ने टांडा उज्जैन चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुभाष नगर, काशीपुर में स्थित बाला जी सिक्योरिटी में सुपरवाईज़र के पद पर कार्यरत हैं। हेमन्त पुत्र दलीप ठाकुर के बाला जी सिक्योरिटी पर कुछ पैसा बकाया था। बृहस्पतिवार 16 जून की शाम लगभग 5 बजे हेमन्त बाला जी सिक्योरिटी में आया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो हेमन्त उसकी पत्नी निवासी फायर स्टेशन के पीछे, चैती गांव व उसके साथी दीपक कुमार ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर मौके पर आये पड़ोसियों ने उसे बचाया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 324/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।