काशीपुर : मामूली बात को लेकर हुई लड़ाई में चली गई महिला की जान

0
1297

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अल्ली खां की हजरतनगर काली बस्ती में दो पड़ोसियों के बीच मामूली बात को लेकर लड़ाई हो गई जिसमें एक एक महिला की मौत हो गई तथा कई घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला के बेटे के दोस्त जाहिद का हाथ मौहल्ले में रहने वाले आरिफ की बाइक से टकरा गया जिस पर आरिफ जाहिद से लड़ने लगा और फिर उसके पीछे पीछे फईम के घर पर आ गया और उससे लड़ने लगा। घर पर उसकी 55 साल की मां रफीकन, बीबी ईदुलनिशा तथा बहनें नाजनीन और खातून थीं। आरिफ के पीछे-पीछे उसका बाप मीरू और दो अन्य लोग उसके घर मे घुस आये और मारपीट करने लगे। इस दौरान उनकी मां गिर पड़ी और थोड़ी देर में उनकी मौत हो गई। मारपीट में मौजूद अन्य महिलाओं को भी मामूली चोटें आई हैं।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।