काशीपुर : स्त्री और पुरुष खुलकर बेच रहे थे कच्ची शराब, गेगल पे से ले रहे थे पेमेंट

0
1231

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने दो लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह एवं सीओ वन्दना वर्मा के दिशा निर्देशन में एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट के नेतृत्व में विगत रात्रि एसओजी टीम नेे कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी कर दिल्ली वाली गली, गड्डा कालोनी, कचनाल गाजी, काशीपुर निवासी सन्दीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह व किरन कौर पत्नी सुखदेव सिंह उर्फ विक्की को घर पर कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार किया गया। वहीं अभियुक्ता रजवंत कौर पत्नी सतनाम सिंह को कच्ची शराब भरा कट्टा लेकर भागने में कामयाब रही।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बिक्री के 1300 रुपये नगद व शराब की पेमेंट लेने के लिए 3 गूगल पे क्यूआरकोड प्रपत्र व एक मोबाइल बरामद हुआ।

एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया अभियुक्तगणों के खिलाफ मय माल के साथ काशीपुर कोतवाली में एफआईआर सं. 652/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कराया गया है। वहीं फरार अभियुक्ता की तलाश जारी है जिसे जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई ललित बिष्ट, कांस्टेबल कुलदीप, दीपक, राजेश भट्ट तथा महिला कांस्टेबल रिचा शामिल थे।