काशीपुर : टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कूटी ले भागा युवक

0
1476

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : टेस्ट ड्राइव करेन के बहाने एक युवक स्कूटी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर स्कूटी व युवक की तलाश शुरु कर दी है।

कचनाल गाजी, काशीपुर निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र सादा सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी द्रोणा सागर पर टीवीएस एजेन्सी के सामने सतगुरू आटो डील के नाम से पुरानी गाड़ी की खरीदने व बेचने की दुकान है। दिनांक 14-10-2024 की दोपहर के लगभग 2ः10 बजे एक व्यक्ति आया और उससे एक स्कूटी खरीदने की बात करने लगा।

राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके बाद उसने उस व्यक्ति को कई गाड़ियाँ दिखाई, फिर वह व्यक्ति एक स्कूटी को टेस्ट ड्राईव के लिए ले गया और वापस नहीं लाया। उसने काफी तलाश किया, जिसका कोई पता नहीं चला। उसने पुलिस से उसकी स्कूटी तलाशने की गुहार लगाई है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 316 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई अनिल उपाध्याय के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here