काशीपुर/रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने अरविन्द उर्फ पप्पी सागर हत्याकांड के फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि दिनांक 30.04.23 को अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में दिनांक 30.04.2023 को कोतवाली रामनगर में एफआईआर दर्ज कर 01.05.2023 को करते हुए मुख्य अभियुक्त आजम मलिक सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था।
उक्त मामले में 2 अभियुक्त 1- रजविन्दर सिंह उर्फ राजा पुत्र स्व. जोगेन्द्र सिंह निवासी कचनालगाजी थाना आईटीआई, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर तथा 2- रोहित पाटनी पुत्र स्व. नीलाम्बर पाटनी निवासी ग्राम पाटन थाना लोहाघाट, जिला चम्पावत हाल निवासी नीझड़ा फार्म, सैनिक कालोनी, थाना आईटीआई, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीमों के द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।
आज दिनांक 05.05.2023 को पुलिस टीम जब उक्त अभियुक्तगणों की तलाश में काशीपुर क्षेत्र में रवाना थी तो मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि फरार अभियुक्त रजविन्दर उर्फ राजा व रोहित पाटनी देहात से निकलकर केलामोड़ होते हुए कहीं भागने की फिराक में हैं, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके दोनों अभियुक्तों को केलामोड़, काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई अनीस अहमद, एसआई राजेश जोशी, तारा सिंह राणा, गगनदीप सिंह, हे.कां. हेमन्त सिंह, ललित राम तथा विजेन्द्र सिंह शामिल थे।