अवैध हथियार के साथ रुद्रपुर में पकड़ा गया काशीपुर का युवक

0
1159

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने काशीपुर के एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अवैध असलाहों के विरुद्ध प्रभावी चौकिंग अभियान चलाए जाने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में प्रभारी चौकी रम्पुरा, रुद्रपुर द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 18 बी 3037 सफेद रंग की स्कोर्पियो से गुरुप्रताप पुत्र जगजीत निवासी खरमासी फार्म, रामनगर रोड, काशीपुर के कब्जे से 1 अदद बन्दूक 12 बोर व 47 अदद कारतूस जिन्दा व तीन अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।