काशीपुर की भाजपा नेत्री ने पार्टी मेें पद लेने से किया इंकार, बोली- नहीं बनना चाहती हंसी का पात्र

0
1500

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी से संतुष्ट न होने पर भाजपा नेत्री कामिनी गुप्ता ने पद ठुकरा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा नौटियाल को पत्र लिखकर उन्होंने बताया कि वह 35 सालों से भाजपा की एक वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती आ रही हैं तथा पूर्व में भी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दो बार मनोनीत किया जा चुका है। लेकिन अब पुनः तीसरी बार फिर महिला मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बना दिया गया है जिससे वह असंतुष्ट होकर इसे अस्वीकार कर रही हैं।

कामिनी गुप्ता ने कहा है कि आप अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे और एक सम्मानित पद देने की कृपा करें। इस पद का कोई महत्व नहीं है। मैं अपने सहयोगियों की नजरों में हंसी का पात्र नहीं बनना चाहती, लिहाजा मैं आपके दिये इस पद को अस्वीकार करती हूं और अपने इस पद से इस्तीफा देती हूं। वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के नाते मेरी पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा है और मैं साधारण सदस्य के रूप में निरंतर कार्य करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि मैंने अपना नाम मेन बॉडी में भेज रखा था, लेकिन मुझे महिला मोर्चे में पद दिया गया है, जिससे मैं बहुत ही असंतुष्ट और दुखी हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here