काशीपुर : रेल विभाग ने 14 दुकानदारों को दिया दुकानें खाली करने का नोटिस

0
1408

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रेल विभाग ने रेलवे स्टेशन के बाहर वर्षों से चल रहीं दुकानों को हटाने के लिए 14 दुकानदारों को नोटिस कर 30 दिन के भीतर खाली करने के निर्देश दिये हैं।

आपको बता दें कि अमृत भारत योजना के अन्तर्गत काशीपुर रेलवे स्टेशन का सौंन्दर्यीकरण किया जाना है। जिसके लिए रेल विभाग ने रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर स्थित 14 दुकानों को हटाने का निर्णय लिया है। उक्त दुकानें पिछले चालीस सालों से लीज पर हैं। रेलवे के इस नोटिस से अचानक इन दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है।

Advertisement

आपको बता दें कि विगत 12 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर ने काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया था और अमृत भारत योजना के तहत काशीपुर रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण में इन 14 दुकानों को बाधा बताया था। जसके बाद अब रेल विभाग ने स्टेशन के गेट पर उत्तर दिशा में स्थित 14 दुकानों के स्वामियों को नोटिस देकर 30 दिन के भीतर खाली करने का निर्देश दिया है। रेलवे के इस नोटिस से उक्त दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने रेल अधिकारियों से उनकी दुकानें खाली न कराने की अपील की है।

वहीं, सौंदर्यीकरण के नाम पर दुकानों को खाली कराने निर्णय उचित नहीं दिखाई देता है। जहां रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाना है वहीं इन दुकानों का भी पुनर्निर्माण कर इन दुकानदारों को दोबारा लीज पर दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here