बाघ की दो खाल व 35 किलो हड्डियों सहित काशीपुर के पिता-पुत्र व उनका साथी गिरफ्तार

0
1146

काशीपुर/देहरादून (महानाद) : उत्तराखण्ड एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली तथा तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर (टांडा) की संयुक्त टीम ने कल देर रात्रि वन्यजीव तस्करी नेक्सस का भंडाफोड़ करते हुए एक पिता-पुत्र व उनके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाघ की 2 खालें, 35 किलो हड्डिया व तस्करी में प्रयुक्त ट्रक व बाइक बरामद किये गये हैं। गैंग के कुछ अन्य सदस्यों को एसटीएफ द्वारा जुलाई में बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि राज्य में बढ़ते वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की धरपकड़ हेतु एसटीएफ काफी समय से मशक्कत में जुटी हुई थी। इसी क्रम में कल एसटीएफ को सूचना मिली कि तीन शातिर वन्य जीव तस्कर एक ट्रक व बाइक से काशीपुर की तरफ से रुद्रपुर की ओर आ रहे है, जिनके पास वन्य जीव अंग भी हो सकते हैं।

सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली तथा तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर (टांडा) की संयुक्त टीम ने उक्त ट्रक व बाइक को घेराबन्दी कर उन्हें बाजपुर दोराहा हाइवे पर रोक लिया। तलाशी लेने पर ट्रक के अन्दर से बाघ की 2 खाल व भारी मात्रा में हड्डियाँ बरामद हुईं।

पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम शमशेर सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह पुत्र खड़क सिंह, निवासी शिव कॉलोनी, ग्राम सरवरखेड़ा व जोगा सिंह पुत्र सुरता सिंह निवासी सरवरखेड़ा बताया। उन्होंने बताया कि बाघ की इन खालों व हड्डियों को वे काशीपुर से लाये हैं और जिसे बेचने के लिए वे रुद्रपुर ले जा रहे थे। जानकारी करने पर पता चला कि तीनों कुख्यात वन्यजीव तस्कर हैं जो काफी समय से उत्तराखण्ड व सीमावर्ती उ.प्र. में सक्रिय हैं। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here