विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईआईटी के 56वें दीक्षान्त समारोह में काशीपुर के लक्ष्य रस्तौगी ने दो पदक प्राप्त कर काशीपुर का नाम रोशन कर दिया।
आपको बता दें कि लक्ष्य को दो मेेडल द प्रेस्टीजियरन 1. द डायरेक्टर गोल्ड मेडल फॉर ऑल राउण्ड अचीवमेंट एंड लीडरशिप 2. द जनरल प्रोफीसिएन्सी मेडल फॉर बेस्ट अकेडमिक परफोरमेन्स, समारोह के मुख्य अतिथि एवं इंफोसिस के फाउण्डर एन नारायण मूर्ति द्वारा दिये गये। समारोह में कुल 2127 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं।
आपको बता दें कि लक्ष्य रस्तौगी काशीपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आरपी रस्तौगी व राजरानी रस्तौगी के पोते तथा डॉ. प्रदीप रस्तौगी व डॉ. रुचि रस्तौगी के पुत्र हैं। उन्हें जैव चिकित्सा विज्ञान और कम्प्यूटर विज्ञान दो विषयों में बी.टेक की डिग्री प्रदान की गई है। लक्ष्य अमेरिका की प्रतिष्टित फर्म से अच्छा प्रस्ताव मिलने के बाद अभी सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में अनुसंधान प्रशिक्षु के पद पर कार्यरत हैं। आईआईटी कानपुर की स्क्वावश टीम के कैपटन उन्होंने इंटर आईआईटी के मैच में भी अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है।