कटिया डाल कर रहे थे बिजली चोरी, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
128

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विद्युत विभाग की टीम ने ग्राम सीतापुर, प्रतापपुर में छापेमारी कर बिजली चोरी करते दो व्यक्तियों को रंगेहाथों पकड़ लिया। विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विद्युत विभाग के ग्रामीण उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गांव सीतापुर, प्रतापपुर निवासी मेजर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह तथा रतन सिंह पुत्र तेलू सिंह के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपी विद्युत पोल से कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here