spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : काजीबाग में गैराज में मिला 3 दिन से लापता अधेड़ का शव

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अपने रिश्तेदार के यहां दावत खाने आये व्यक्ति का शव काजीबाग स्थित मस्जिद के पास एक गैराज के कमरे में सड़ी गली हालत में पड़ा मिला। गैराज में शव मिलनेकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गैराज में शव मिलने की सूचना मिलते ही एसपी प्रमोद कुमार तथा सीओ एपी कोंडे मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
बता दें कि जाकिर पुत्र कलुआ (42 वर्ष) निवासी पुष्कर विहार काॅलोनी, गंगे बाबा रोड 18 तारीख को कटोराताल निवासी अपने साढू के यहां दावत खाने आया था। लेकिन फिर वह लौटकर अपने घर नहीं पहुंचा। उसकी साईकिल मौहल्ला काजीबाग में चौराहे पर खड़ी मिली। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसके लापता होने की तहरीर पुलिस को दी थी जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

वहीं आज काजीबाग में मस्जिद के पास स्थित गैराज का मालिक का ड्राइवर जब गाड़ी निकालने के लिए आया तो उसने देखा कि गैराज में बने एक छोटे कमरे के बाहर मक्खियां भिन भिना रही हैं और बहुत तेज बदबू आ रही है। जिसपर उसने इसकी सूचना गैराज मालिक रईस अहमद को दी। उन्होंने गैराज पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर एसपी प्रमोद कुमार, सीओ एपी कोंडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा खुलवाकर देखा तो उसमें एक लाश पड़ी थी। वहीं मृतक की साली ने लाश मिलने की सूचना मृतक के परिजनों को दी जिस पर वे वहां पहुंचे और उन्होंने उसके जाकिर होने की शिनाख्त की।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम छानबीन में जुटी है वहीं पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि गायब जाकिर बंद पड़े गैराज के कमरे में कैसे पहुंचा और उसकी हत्या किसने की है।
मृतक जाकिर के तीन बेटे हैं जिनमें से एक बेटा सऊदी अरब में काम करता है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles