सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ‘महानाद’ की खबर का बड़ा असर हुआ है। जिला पंचायत नैनीताल के अधिकारियों ने ग्राम जस्सा गांजा में लग रहे अवैध हाट बाजार को आज बंद करवा दिया।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लाॅकडाउन के कारण प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी हाट बाजारों को बंद करवा दिया था। लेकिन पिछले कुछ समय से रामनगर के जस्सा गांजा में अवैध रूप से हाट बाजार का संचालन किया जा रहा था। जिसकी खबर को ‘महानाद’ द्वारा विगत 9 जनवरी 2021 को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद आज जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के निर्देश पर जिला पंचायत, नैनीताल के अपर मुख्य अधिकारी पीएस बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और अवैध रूप से लग रहे हाट बाजार को बन्द करवा दिया।
बिष्ट ने व्यापारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिना अनुमति के बाजार लगाया गया तो चालान या एफआईआर की कार्यवाही की जायेगी।
वहीं, इन्स्पेक्टर चन्द्रपाल सिह बिष्ट ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा जिलाधिकारी को हाट बाजारों को प्रारम्भ करने हेतु पत्र दिया गया है। अभी तक अनुमति प्राप्त नहीं हुई है। अनुमति प्राप्त होते ही टेन्डर प्रकिया प्रारम्भ कर दी जायेगी।
जिला पंचायत की टीम में कर अधिकारी रिचा जोशी, इन्स्पेक्टर चन्द्रपाल सिह बिष्ट, पंकज रावत, देवेन्द्र बिष्ट, दीपक उपाध्याय, मोहन बिष्ट, टैक्स कलेक्टर कृष्णा, दीवान, मयंक शामिल थे।