खराब रास्ता दिखाने को जनता ने मंत्री को चलवाया कीचड़ भरे रास्ते पर

0
277

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : खराब रास्ता ठीक न करवाये जाने से नाराज लोगों ने जल शक्ति राज्य मंत्री को गाड़ी से उतारकर कीचड़ भरे रास्ते पर चलने पर मजबूर किया।

बता दें कि उ.प्र. सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सरकारी अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में जा रहे थे कि रास्ते में लोगों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर कीचड़ में पैदल चलाया और उसके बाद उदघाटन कार्यक्रम में जाने दिया।

दरअसल जिले में रेडिको खेतान फैक्ट्री ने बिलासपुर के सीएचसी में ऑक्सीजन सिलेंडर फिलिग सेंटर लगवाया है, जिसका उद्घाटन करने के लिए प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और जिलाधिकारी रविंद्र सिंह मांदड़ को बुलाया गया था। राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख उद्घाटन कार्यक्रम में जा ही रहे थे कि बीच रास्ते मे लोगों ने उनकी लग्जरी गाड़ी रोक ली और उन्हें नीचे उतारा और उसके बाद कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलाया।

विदित हो कि बिलासपुर मंडी को जाने वाला रास्ता काफी समय से खराब है। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका बिलासपुर द्वारा सड़क को ठीक नहीं करवाया गया। बारिश के पानी से रास्ता इतना खराब हो गया कि पैदल तो दूर लोगांे का गाड़ी से निकलना दूभर हो गया है। अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज उसी रास्ते से योगी सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सरकारी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में जा रहे थे कि रास्ते मे लोगों ने उन्हें गाड़ी से उतारकर कीचड़ में पैदल चलाया और उसके बाद उदघाटन कार्यक्रम में जाने दिया।

इस घटना से मंत्री औलख को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और उन्होंने उद्घाटन करने के बाद नगर पालिका के ईओ का नाम लिए बगैर मंच से ही खूब हड़काया। औलख ने कहा कि बहुत सारे नालायक आदमी है यहां पर, जिनको कहने के बाद भी मोटी चमड़ी पर कोई असर नहीं होता। कई बार कहने के बाद भी उनके सिर पर जूं नहीं रेंगती। डीएम व एसडीएम से लेकर हम सभी जितना प्रयास करते हैं, यह उसको उतना ही धराशाई करने का काम करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here