खटीमा : पड़ोसी ने बेटी के साथ की बदतमीजी तो पति-पत्नी ने उतार दिया मौत के घाट

0
1124

खटीमा (महानाद): पुलिस ने कुलवंत सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 24-05-2022 को खटीमा पुलिस को सूचना मिली कि सुरई जंगल, खकरा नाले के पास एक व्यक्ति शव पड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, एसआई धीरज वर्मा, पंकज महर, संदीप पिल्ख्वाल मय कर्मचारीगणों के सुरई जंगल, खकरा नाले के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति का शव खकरा नाले के पास पड़ा था जिसका दाहिना हाथ कटकर अलग पड़ा था तथा दोनों पैर टूटे पड़े थे। पूरे शरीर पर जगह-जगह चोटें थी व शव खून से सना पड़ा है।

मौके पर मौजूद मृतक की माँ राज कौर द्वारा शव की शिनाख्त अपने पुत्र कुलवन्त सिंह पुत्र गोपाल सिह निवासी ग्राम विजयपुर पकड़िया थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत, उ.प्र. उम्र- 28 वर्ष के रूप में की गयी। शव का पंचायतनामा आदि की कार्यवाही की गयी। घटना के सम्बन्ध में मृतक की माँ राज कौर निवासी विजयपुर, चौकी मझौला, थाना न्यूरिया, जनपद पीलीभीत द्वारा थाना खटीमा में एफआईआर सं. 128/2022 धारा-302 आईपीसी बनाम जसवीर सिंह उर्फ धक्का पुत्र स्व. जगतार सिंह निवासी विजयपुर, चौकी मझौला, थाना न्यूरिया, जनपद पीलीभीत पंजीकृत कराया गया।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये नामजद अभियुक्तगण जसवीर सिंह और गुरमीत कौर को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान उन्हांने बताया कि मृतक कुलवन्त सिंह पुत्र गोपाल सिंह हमारा पड़ौसी है। वर्ष 2020 में लॉकडाउन में कुलवन्त सिंह ने मेरे पत्नी व बेटी के साथ मारपीट की तथा मेरी बेटी के साथ बदतमीजी की। जिस सम्बन्ध में हमने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट लिखवाई। इस बात से कुलवन्त सिह हमसे रंजिश रखता था और अक्सर हमें डराता व धमकाता रहता था। दिनांक 21-05-2022 की शाम को मैं व मेरा पति अपने घर से एक बड़ा दाव व एक छोटा दाव लेकर जंगल की और गये जहाँ कुलवन्त सिह शराब के नशे में जंग में सोया हुआ था। हमने गमछे से उसके हाथ बाँध दिये और दाव से कुलवन्त सिह की हत्या कर दी। अभियुक्तगणों के बयानों के आधार पर एफआईआर सं. 128/2022 धारा 302 आईपीसी बनाम जसवीर सिह उर्फ धक्का आदि पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।