spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

खटीमा : पिता ने की थी कुल्हाड़ी से काटकर अपने बेटे की हत्या

खटीमा (महानाद) : पुलिस ने बेरहमी से की गई हरीश की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पिता को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि दिनांक 25-11-2022 को चौकी प्रभारी मझौला संदीप पिलख्वाल के मोबाईल पर ग्राम प्रधान मझौला महेन्द्र कुमार द्वारा उनकी ग्राम सभा में पुरानी पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले एक घर में एक युवक की संदेहास्पद मृत्यु की सूचना दी। सूचना पर एसआई श्री संदीप पिलख्वाल मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हैं। घर के आंगन में चारपाई पर मृतक का शव कम्बल से ढका पड़ा है।

पिल्ख्वाल ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेजा गया। दिनांक 26/11/2022 को नेतराम पुत्र रामस्वरुप निवासी गिधौर, न्यूरिया, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश ने बताया कि उसने अपने भतीजे हरीश कुमार को बचपन से पाला पोसा था और जब वह बड़ा हो गया तो उसे उसके मां-बाप के पास मझौला भेज दिया। हरीश का पिता हमेशा हरीश से नाराज रहता था, जिनमें आये दिन लड़ाई झगड़ा होते रहता था। दिनांक 25/11/2022 को जब हरीश कुमार घर में सो रहा था तो मृतक का पिता हरप्रसाद शराब पीकर आया और दोनों पिता-पुत्र में गाली गलौच हुई जिस पर हरप्रसाद द्वारा हरीश कुमार के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई।

नेतराम की तहरीर के आधार पर एफआईआर नं.-314/2022 धारा 302 आईपीसी बनाम हरप्रसाद पुत्र नामालूम निवासी मझौला थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर पंजीकृत कर मामले की जांच एसएसआई अशोक कुमार के सुपुर्द की गयी। मृतक का पिता अपने पुत्र की हत्या कर मौके से फरार हो गया था और लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा सीओ खटीमा वीर सिंह के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक खटीमा व एसएसआई खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से टीमों का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा आज दिनांक 27/11/2022 को अभियुक्त हरप्रसाद पुत्र रामस्वरुप उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम मझौला, खटीमा को पालीगंज से गिरफ्तार कर उसके द्वारा हत्या में प्रयुक्त आला ए कत्ल कुल्हाड़ी बरामद की गई।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles