खुलासा : 50 हजार रुपये में मां ने बेच दी अपनी नाबालिग बेटी, पूरे पैसे नहीं मिले तो लिखा दी गायब होने की रिपोर्ट

0
226

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने रायपुर, रुद्रपुर से गायब हुई एक नाबालिग युवती को बिजनौर से बरामद कर लिया। युवती गायब नहीं हुई थी बल्कि उसकी मां ने उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया था।

बता दें कि रायपुर, रुद्रपुर निवासी लक्ष्मी कौर पत्नी सुन्दर सिंह ने रुद्रपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री सोनी घर से गायब हो गई है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने 27 जनवरी 2022 को एफआईआर सं. 114/2022 धारा 365 आईपीसी का अभियोग बनाम परमजीत कौर आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

महिला सम्बन्धी अपराध के दृष्टिगत डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह व एसपी सिटी ममता बोहरा व सीओ सिटी रुद्रपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर को आदेशित किया गया कि अपहर्ता की तत्काल बरामदगी की जाए।

अपहर्त युवती की बरामदगी हेतु पुलिस की दो टीमों का गठन कर सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर ने बताया कि युवती का विवाह बिजनौर उ.प्र. में किया गया है। पुलिस टीम ने 22.02.2022 को कार्रवाई करते हुए ग्राम सभा इस्लामपुर, बम्बू चाऊ के तोक फतेहपुर असल जिला बिजनौर से युवती को बरामद कर लिया तथा संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु रश्मि पत्नी विशाल निवासी चांदपुर चुंगी, फरीदपुर उद्दा, कोतवाली शहर बिजनौर को थाने लाया गया।

युवती की बरामदगी के बाद धारा 161/164 सीआरपीसी के बयानों के आधार पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 376/370ए/ 120बी आईपीसी 5/6/16/17 पॉक्सो एक्ट, 10/11 नाबालिग विवाह प्रतिषेध अधिनियम की वृद्धि की गयी व धारा 365 आर्ठपीसी का लोप किया गया। विवेचना के दौरान अपहर्ता का नाबालिग होने का प्रमाण पत्र परिजनों द्वारा उपलब्ध कराया गया व अपहर्ता के बयानों के आधार पर युवती की मां लक्ष्मी कौर द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को अपनी बहन बिन्द्री (45 वर्ष) पत्नी कश्मीर सिंह निवासी ग्राम रायपुर जिला उधम सिंह नगर व परमजीत कौर (40 वर्ष) पत्नी स्व. जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना रुद्रपुर के द्वारा नाबालिग पुत्री को रश्मि उपरोक्त को शादी के लिए बेचा गया था व पचास हजार रुपये लेने के उपरान्त कुछ अन्य रुपये लेने शेष थे।

एसपी ममता बोहरा ने बताया कि पैसे न मिलने पर लक्ष्मी कौर उपरोक्त द्वारा थाना रुद्रपुर में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई जिसमें लक्ष्मी कौर, परमजीत कौर उर्फ मिन्द्रो कौर, परमजीत कौर, सीमा कौर व रश्मि द्वारा षडयन्त्र के तहत नाबालिग को विवाह हेतु बिक्री किया गया था। जिसमें अन्य लोगों की भी संलिप्तता का होना प्रकाश में आया है जिनके सम्बन्ध में विवेचना प्रचलित है।

मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पाँचों अभियुक्तों लक्ष्मी कौर, बिन्द्रो कौर, परमजीत कौर, सीमा कौर व रश्मि को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल रुद्रपुर विक्रम सिंह राठौर, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, एसआई मंगल सिंह, महेश काण्डपाल, राखी धौनी, कां. रघुनाथ सिंह, शान्ति बिष्ट, ममता आर्या तथा सोनाली बोरा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here