खुलासा : नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी से करवाई थी पिता की हत्या

0
175

कौशांबी (महानाद) : पुलिस ने बीते दिनों हुई एक किसान की हत्या के केस को सुलझते हुए किसान की नाबालिग बेटी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्यार में बाधा बन रहे पिता की हत्या नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी से करवाई थी।

बता दें कि कौशांबी जिले के सराय अकिल इलाके में पांच दिन पहले कुल्हाड़ी से काट कर तबरेज अहमद नाम के किसान की हत्या की गई थी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो बेटी के बयान पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस को हत्या में परिजनों के ही शामिल होने का शक हुआ। पुलिस ने बताया कि तबरेज अहमद गांव में ही खेती करता था और कुछ दिन से वो अपना मकान बनवा रहा था। इस कारण वह रात में अपने पड़ोसी कुट्टू के घर सो जाता था। 28 दिसंबर 2020 की रात जब वह पड़ोसी कुट्टू के घर सो रहा था तभी रात में लगभग 12 बजे एक अज्ञात शख्स वहां पहुंचा और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। कुट्टू ने शोर मचा कर मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। सूचना पर पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। तबरेज की हत्या का खुलासा करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी को भी लगाया गया था और परिजनों को सर्विलांस पर रखा गया।

लगभग एक हफ्ते की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तबरेज अहमद की हत्या उसकी ही नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी के जरिए करवाई थी। पुलिस ने बताया कि पिता नाबालिग बेटी के प्यार में बाधा बने रहे थे जो लड़की को पसंद नहीं था। इसके बाद लड़की ने अपने पिता को प्रेमी के हाथों कुल्हाड़ी से कटवा दिया। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए प्रेमी को हिरासत में लिया तो हत्याकांड की गुत्थी परत दर परत सुलझ गई। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

एएसपी समर बहादुर ने बताया कि आरोपी रेहान ने बताया कि वह मृतक तबरेज की बेटी से वह प्यार करता था। 12वीं में पढ़ने वाली प्रेमिका के पिता तबरेज को उसके प्यार की भनक लगी तो उन्होंने इस पर एतराज जताया। तबरेज ने बेटी की पढ़ाई छुड़वा दी और उसे घर में रहने को कहा। इसके बावजूद दोनों चोरी-छिपे आए दिन बातचीत कर लिया करते थे। घटना वाली शाम मृतक तबरेज को बेटी की करतूत के बारे में पता चला तो उसने उसकी पिटाई कर दी। बेटी ने मोबाइल के जरिये पिटाई की बात अपने प्रेमी से बताई। इसके बाद उन दोनों ने तबरेज को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

28 दिसंबर 2020 की रात को रेहान अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा जहां उसे पता चला कि तबरेज पड़ोसी के घर पर सो रहा है। रेहान पड़ोसी के घर पहुंचा और चारपाई पर सो रहे तबरेज की गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मौत की नींद सुला दिया। वारदात को अंजाम देकर रेहान अपने गांव पुरखास भाग गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here