रवि सरना
बन्नाखेड़ा (महानाद) : खुशालपुर स्थित गुरूद्वारा साहिब दुख निवारण में कोविशील्ड वैक्सीनेशन के लिये शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया गया। आयुष डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर 30 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगाई गई।
समाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार वर्मा ने क्षेत्रीय ग्रामीण लोगों को वैक्सीन के सम्बन्ध में अफवाहों से सावधान रहने के लिये जागरूक किया। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शिविर में पहुंचकर वैक्सीनेशन कराने को कहा। एएनएम नीति खरवार ने शिविर में पहुंचे लोगों से कहा कि घबराएं नहीं वैक्सीन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली है। समाजसेवी जगप्रीत सिंह, सलवंत सिंह, गुरमुख सिंह, सुलक्खन सिंह, रवि सिंह, वीर कौर, इमला आदि शामिल थे।
इधर कैम्प में अधिकतर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु युवा वर्ग वाले युवा वैक्सीन लगवाने पहुंचे। लेकिन शासन स्तर से शिविर में इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति नहीं मिली है। जिस कारण युवा वर्ग को मायूस होकर लौटना पड़ा।