खुशखबरी : रामनगर-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन में लगेगा एक्सट्रा कोच

0
617

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रेलवे प्रशासन परिचालनिक सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22975/22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान एक के स्थान पर एलएसएलआरडी का 01 कोच लगाने जा रहा है।

पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि संशोधित सरंचना के अनुसार 22975/22976 बान्द्रा टर्मिनस-रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन में 10 फरवरी से बान्द्रा टर्मिनस से और 11 फरवरी से रामनगर से जनरेटर सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक और एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे। कोच लगाये जाने से यात्रियों के लिये 31 अतिरिक्त सीट और 04 मीट्रिक टन माल की ढुलाई के लिये सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here