5 साथियों के साथ पकड़ी गई किच्छा की लुटेरी दुल्हन, लूटा गया माल बरामद

1
1155

मुजफ्फरनगर (महानाद) : पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को उसके 5 साथियों सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि विगत 01 मार्च को ग्राम खेड़ी दूदाधारी, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर निवासी बादल पुत्र कविन्द्र की शादी किच्छा, उधम सिंह नगर निवासी निक्की के साथ हुई थी। दिनांक 03.03.2024 की रात्रि को निक्की अपने भाई कृष्णा के साथ अपनी ससुराल से रुपये व जेवरात आदि चोरी कर फरार हो गई। बादल की तहरीर के आधार पर थाना तितावी में धारा 380, 406, 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमों का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा 6 वांछित अभियुक्तगणों को बघरा बस अड्डे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे सू लूटा गया माल बरामद कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

1. निक्की पुत्री कुलदीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड।
2. आशा पत्नी कुलदीप सिंह निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड।
3. ओमवती पत्नी नेत्रपाल निवासी लालपुर थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड।
4. कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली।
5. नन्हे पुत्र नत्थू हाल निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली।
6. इरशाद पुत्र इंतजार निवासी कस्बा व मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली।

बरामदगी का विवरण-

01 गले का हार पीली धातु, 04 कंगन पीली धातु, 01 गले की चैन पीली धातु, 02 कानों के कुण्डल पीली धातु, 01 जोड़ी पाजेब सफेद धातु,
01 जोड़ी सैंपल सफेद धातु, 02 जोड़ी बिछुए सफेद धातु, 02 मोबाईल फोन, 04 फर्जी आधार कार्ड, 2,000/- रुपये नगद ।

एसपी ने बताया कि ये लोग लोगों को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करते हैं और एक रात के लिए दुल्हन बनकर लोगों के घर में जाने तथा मौका पाकर घर में रखे रुपये, जेवरात आदि लेकर फरार हो जाने का काम करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here