काशीपुर : दवा खरीदने गई नाबालिग का अपहरण कर किया ननद के पुत्र के हवाले, 15 दिन तक किया दुष्कर्म

0
1458

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर गायब करने व उसके साथ 15 दिन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर आरोपी महिला व युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें हरियावाला क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने सूर्या चौकी पुलिस को अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने की सूचना देकर बरामदगी की गुहार लगाई थी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग युवती को बरामद कर आरोपी महिला व एक युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूछताछ के दौरान नाबालिग युवती ने बताया कि वह विगत 6 मई की सुबह घर से दवा लेने के लिए गई थी। रास्ते में पड़ोसी महिला ममता पत्नी गजेंद्र निवासी चंदूपुरा गुलड़िया, धामपुर जिला बिजनौर ने उसे रोक लिया और कहा है कि तुम यहां से दवा मत लो, ठाकुरद्वारा से ले लेना। इसके बाद वह उसे ठाकुरद्वारा ले जाने का बहाना बनाकर उसे बहला-फुसलाकर अपनी ननद के बेटे राकिन्स उर्फ रॉकी पुत्र परविंदर सिंह उर्फ पप्पू यादव निवासी मुंडाखेड़ी मड़य्यो, थाना स्योहरा, जिला बिजनौर के पास छोड़ दिया। रॉकी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए 15 दिन तक उसकी आबरू लूटता रहा।

मामले में जानकारी देते हुए कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने से पहले नाबालिग के परिजन पड़ोसी महिला ममता से गायब युवती को वापिस देने की गुहार लगाते रहे। लेकिन आरोपी महिला ने नाबालिग के परिजनों की एक नहीं सुनी। आखिरकार 15 दिन बीतने के बाद सूर्या चौकी पहुंचे परिजनों ने कानूनी मदद मांगते हुए पुलिस से नाबालिग बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर सं. 115/22 धारा 365 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला को शक के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन महिला पुलिस को नाबालिग के गायब करने के आरोप को लेकर गुमराह करती रही। आखिरकार पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ा जिसके बाद महिला ने युवती को गायब करने की सारी कहानी उगल दी।

पुलिस ने महिला की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए आरोपी युवक को नाबालिग के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के खिलाफ 366/376आईपीसी 5/6 पोक्सो एक्ट व महिला के खिलाफ धारा 363/366 आईपीसी व 16/17 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रदीप नेगी, एसआई जगत सिंह शाही, कांस्टेबल सुमित कुमार व लोकेश देवी शामिल थे।