बनभूलपुरा से अपहृता बालिकायें बरामद, 5 गिरफ्तार

0
860

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने बनभूलपुरा से अपहृत हुई 2 बालिकाओं को सकुशल बरामद करी 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि दिनाँक 21.06.2024 को एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 साल की पुत्री व उनके किरायेदार की 12 साल पुत्री दिनाँक 20.06.2024 की शाम के लगभग 7 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई हैं। तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विनोद घई के सुपुर्द की गयी।

दोनों नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन व एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र व सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल एसओजी व सर्विलांस को सम्मिलित करते हुये पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया।

टीमों द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये गुमशुदाओं के रिश्तेदारों, सगे सम्बन्धी के बारे मे जानकारी करते हुये सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश किया गया तथा गुमशुदाओं के घरों के आसपास, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों के सीसीटीवी चैक किये गये, जिससे गुमशुदाओं का रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से 1 लड़के के साथ ई-रिक्शा मे बैठकर मंगल पड़ाव की तरफ जाते हुये दिखायी देना ज्ञात हुआ।

नाबालिग लडकियो के साथ ई-रिक्शा में जाने वाले संदिग्ध लडके के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो उक्त लडके की पहचान 16 वर्षीय बालक निवासी जवाहर नगर, बनभूलपुरा के रूप में हुई। टीमों द्वारा गुमशुदा व संदिग्ध बालक उपरोक्त के रिश्तेदारों, दोस्तों, पहचान वालों आदि से गहन पूछताछ की गयी तथा गुमशुदा बालिकाओं/संदिग्ध बालक के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सर्विलांस टीम के माध्यम से लोकेशन व सीडीआर प्राप्त की गयी, जिनका अवलोकन किया गया तो उक्त बालक की लोकेशन सहसवान, जिला बदायंू में ज्ञात होने पर तत्काल गठित पुलिस टीमों को बदायूं, बरेली के अलावा अन्य स्थानों काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली भेजकर गुमशुदाओ की तलाश की गयी तथा उक्त क्षेत्रों में गुमशुदाओं व संदिग्ध बालक के रिश्तेदार, पहचान वाले, दोस्तों सभी के घर जाकर तलाश तथा पूछताछ की गयी।

जनपद बदायूँ रवाना पुलिस टीम की पूछताछ के दौरान संदिग्ध बालक द्वारा दोनों गुमशुदा लड़कियों को लेकर अपनी बहन निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला, थाना सहसवान, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश के द्वारा उक्त नाबालिगों को यह जानते हुए भी कि वह घर से अपहृत हैं, को अपने घर में छुपाकर रखा गया और बालक की बहन नूरीन उर्फ निशा व उसके पति उजैर उर्फ आसिफ के द्वारा बालक के मामा मौ. अब्दुल शमी उर्फ भोला को सूचना देते हुए अवगत कराया गया। उसके उपरान्त इन सभी के द्वारा आपराधिक षड़यन्त्र करते हुए उक्त अपहर्ता बालिकाओं के सम्बन्ध में पुलिस को गुमराह करते हुए उन्हें किसी अन्य स्थान पर भेज दिया गया और जिसके द्वारा पुलिस को कोई सूचना नही दी गयी थी और मामले को छिपाया गया था।

इसके पश्चात पुलिस टीमों द्वारा उझानी, बदायंू, बरेली, काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली के सभी सम्भावित बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों के लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिससे गुमशुदाओं व संदिग्ध बालक ट्रेन से बैठकर बरेली से दिल्ली जाना ज्ञात हुआ तथा गुमशुदाओं की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस टीमों द्वारा गुमशुदाओं व संदिग्ध बालक की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी के दौरान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व मे एसओजी प्रभारी व अन्य नियुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 25.06.2024 को मुखबिर की सूचना पर दोनों अपहृत बालिकाओं को रेलवे स्टेशन मंसूरपुर, मुजफ्फर नगर, उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया व विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को संरक्षण में लिया गया और इनके साथ मौजूद आमिल को भी इस प्रकरण मे पूछताछ हेतु हल्द्वानी लेकर आये।

अपहर्ताओ से की गयी पूछताछ पर पाया गया कि आमिल द्वारा ही उक्त नाबालिग अपहृत बालिकाओं एवं उक्त विधि विवादित किशोर को 2 दिन तक अपने घर में छिपाकर रखा गया एवं उन्हें भगाने में सहयोग करते हुए भागने के लिए 2,000 रुपये भी दिए गये। निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला जिन्हें वृहद् पूछताछ हेतु थाने तलब किया गया था, से विस्तृत पूछताछ पर निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला द्वारा अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं व बालक के बारे मे पूर्ण जानकारी होने के उपरान्त भी अपहृत नाबालिग लड़कियों को शरण देने तथा इनको छिपाने मे मदद करने तथा अपहृत/गुमशुदा लड़कियों के परिजनों तथा पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नहीं देने के तथ्य प्रकाश मे आये, जिस कारण मुकदमा उपरोक्त मे निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला, थाना सहसवान, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश व उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला, थाना सहसवान, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश व अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी लाइन नं. 17, थाना बनभूलपुरा व आमिल उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 368/120 बी भादवि हिरासत पुलिस मे लिया गया।

नाबालिगों को गुमराह कर भगाने/संरक्षण देने वाले अभियुक्तगण-
1-आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी, थाना सिखेड़ा, जिला मुजफ्फर नगर, उ.प्र.।
2-निशा उर्फ नूरीन पत्नि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला, थाना सहसवान, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश।
3-उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला, थाना सहसवान, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश।
4-अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी लाइन नं. 17, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी।
5- विधि का उल्लंघन करने वाला बालक।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, प्रभारी एसओजी संजीत राठौर, एसआई दिनेश जोशी, हे.कां. इशरार नबी, ललित श्रीवास्तव, कां. राजेश बिष्ट, एसआई जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल, एसआई गौरव जोशी, कां. अरुण राठौर, नवीन राणा, एसआई फिरोज आलम, मनोज कुमार, कां. संतोष बिष्ट, कारज सिंह, एसआई विरेन्द्र चन्द्र, अनिल कुमार, कां. महबूब आलम, मुनेन्द्र तथा शिवम शामिल थे।

नोट-पुलिस टीम के उपरोक्त उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस महानिदेशक द्वारा 20,000 रुपये व पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र द्वारा 5,000 रुपये व एसएसपी नैनीताल द्वारा 2,500 रुपये पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी हैै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here