किन्नर को गोली मारकर घायल करने वाला इशरत पहलवान अपने साथियों के साथ गिरफ्तार

0
359
सांकेतिक तस्वीर

रुद्रपुर (महानाद) : पुलभट्टा पुलिस ने एक किन्नर को जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर घायल करने वाल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि कल 24/10/2021 को सपना किन्नर पुत्री स्व. दत्तक मुख्त्यार किन्नर निवासी देवरनिया मुड़िया नबी बक्श थाना देवरनिया जिला बरेली (यूपी) की ने तहरीर देकर बताया कि 23/10/2021 को इशरत पहलवान पुत्र मौ. अली खां व उसके साथियों छोटे, लाल सिंह किन्नर व किसनिया किन्नर ने उसे जान से मारने की नीयत गोली चलाकर घायल कर दिया। जिस पर सपना किन्नर की तहरीर के आधार पर एफआईआर सं. 168/2021 धारा 307/34 आईपीसी बनाम इशरत पहलवान आदि पंजीकृत किया गया।

मामले के खुलाये के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार घटना के तत्काल अनावरण हेतु एसपी सिटी तथा एसपी क्राइम के निर्देशन पर सीओ सितारगंज के नेतृत्व में टीम का गठन कर कल रविवार को 24 घण्टे के अन्दर ही रात्रि के 9ः50 बजे मुखबिर की सूचना पर बैगुल नदी पुल से बैगुल डाम को जाने वाले रास्ते के पास चौकी बरा क्षेत्र में घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्तगण इशरत खां उर्फ पहलवान पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम मनडनपुर जनुवी, बहेड़ी जिला बरेली, किशनिया उर्फ कृष्णा पुत्र सीताराम लाला निवासी तीन नम्बर रोड, सुभाष चौक, शक्तिफार्म, थाना सितारगंज, जिला ऊधम सिंह नगर व लाल सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी तीन नम्बर रोड, सुभाष चौक, शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि वादी एवं प्रतिवादी दोनांे ही किन्नर समाज से हैं। वादी पक्ष द्वारा पुलभट्टा क्षेत्र में तथा प्रतिवादी द्वारा सितारगंज क्षेत्र में बधाई के पैसे लिये जाते हैं किन्तु धौराडाम थाना किच्छा क्षेत्र में बधाई के पैसे लेने को लेकर दोनो पक्षो में पूर्व मे विवाद चल रहा था, जिस कारण प्रतिवादी पक्ष (अभियुक्तगण) उक्त द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा विनोद जोशी, एसआई दिनेश चन्द्र भट्ट, बसन्त बल्लभ पन्त, कां. ललित कुमार, मनमोहन सिंह तथा इन्द्र प्रकाश शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here