किसानों की आवाज दबाना चाहती है केन्द्र सरकार: रावण

0
174

अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर (महानाद) : कलियर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने रहमतपुर रोड पर एक कार्यक्रम मे भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र में बैठी मोदी सरकार देश को पूंजीपतियो के इशारे पर चला रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बेरोजगारी, महंगाई अपनी पूरी चरम सीमा पर है। हमारे देश के तमाम युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं। लेकिन केन्द्र सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि तीन काले कानूनों के विरोध मे 41 दिनों से हमारे देश के किसान सड़कों पर बैठे हैं और मोदी सरकार किसानों को तारीख पर तारीख दे रही है। लेकिन केन्द्र सरकार काले कानूनों की वापसी करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे किसानों को भाजपा के नेता देशद्रोही, पाकिस्तानी बताकर किसानों की आवाज दबाना चाहते हैं। केन्द्र सरकार द्वारा लोकतंत्र को धवस्त करने का काम किया जा रहा है। देश में विरोध प्रदर्शन कर अपना अधिकार मांगने पर केन्द्र सरकार उनके खिलाफ झूठे मुकदमे कराकर उन्हें जेल मे डाल दिया जाता है। सरकार को किसी का हक छिनने का अधिकार नहीं है। आजाद ने कार्यक्रम के अंतिम दौर मे सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का अह्वान किया है।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, कलियर नगर पंचायत सभासद दानिश सिद्दीकी, गुलफाम अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here