किसानों को प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों पर होगी एफआईआर : बंशीधर भगत

0
64

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड शहरी विकास व खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि किसानों को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिये गये हैं। किसानों की फसल खरीद और भुगतान में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

काशीपुर मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरा मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि मंत्रालय संभालने के बाद जब वह क्षेत्र के भ्रमण पर आये तो उन्हें किसानों की कई समस्याएं मालूम हुई, जिसमें मुख्य रूप से ऊधम सिंह नगर जिले में एक लाख दस हजार कुंतल धान सरकारी केंद्रों पर बिक तो गया लेकिन उसकी जानकारी पोर्टल पर नहीं चढ़ने से उन्हें उसका भुगतान नहीं हो पाया। उन्होंने इस मामले में आदेश कर दिये हैं कि किसानों का भुगतान निर्धारित अवधि में किया जाये।

Advertisement

भगत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ रावत को अवगत कराया है कि किसान भुखमरी के कगार पर हैं, उन्हें फसल का मूल्य न मिलने से नाराजगी बढ़ रही है। जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल इसका प्रस्ताव लाने को कहा है। प्रस्ताव आते ही इसे स्वीकृति दे दी जायेगी। गेंहूं की फसल पर प्रत्येक किसान को प्रति कुंतल 20 रुपये बोनस दिये जाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने पास कर दिया है।

बंशीधर भगत ने कहा कि किसानों को फसल बेचने के दस दिन के भीतर यदि भुगतान नहीं किया गया तो उस अधिकारी या जिम्मेदार कर्मचारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। अगर सरकार की कमी से भुगतान देरी से होता है तो इसके लिए सरकार दोषी होगी।

इससे पूर्व शहरी विकास व खाद्य मंत्री बंशीधर भगत का काशीपुर मंडी गेस्ट हाउस पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर उनके साथ हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, राज्यमंत्री तरुण बंसल, मेयर ऊषा चैधरी, राम मेहरोत्रा, नगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, गुरविंदर सिंह चंडोक, रीति नागर, पार्षद वैशाली गुप्ता, रूपेन्द्र बग्गा, राजेन्द्र सैनी, अभिषेक गोयल, सर्वजीत सिंह, रजत सिद्धू, पुष्कर बिष्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here