गैस सिलेंडर के दामों में कटौती, जानें अब कितने रुपए का मिलेगा गैस सिलेंडर…

0
161
LPG Cylinder Price नई दिल्ली (महानाद) : लोकसभा चुनाव के बीच मई महीने के पहले दिन (1 मई) आमजन के लिए के लिए राहत भरी खबर है। बताया जा रहा है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने  गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है। ये कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई है।कंपनियों ने सिलेंडर 20 रुपये कम किए हैं। देशभर में नई कीमत आ से लागू हो गई हैं. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।
मिली जानकारी के अनुसार देश में जारी लोकसभा चुनावों के बीच दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडर की कीमतों में 19-20 रुपये की कटौती की गई। IOCL की वेबासाइट पर सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है, जो 1 मई 2024 से लागू हैं। इस कटौती के बाद दिल्ली में commercial cylinder की कीमत 1745.50 रुपये हो गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये से कम होकर अब 1745.50 रुपये, मुंबई में Commercial LPG Cylinder का दाम 1717.50 रुपये से कम होकर अब 1698.50 रुपये है।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों कमर्शियल सिलेंडर में कटौती की थी और दाम एक अप्रैल को 30.50 रुपये कम किए  थे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इससे पहले मार्च में 25.5 रुपये और फरवरी में 14 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जबकि 1 जनवरी को कीमत में 1.5 रुपये की मामूली कमी की गई थी। जबकि 14 किलो वाले घरेलू lpg cylinder की कीमत को यथावत रखा गया है। सरकार ने आखिरी बार महिला दिवस के मौके पर सिलेंडर के दाम में 100 रुपये घटाए थे। मौजूदा समय में दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर 803 रुपये में, लखनऊ में 840.50 रुपये,में मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here