सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कोसी नदी के खड़ंजा क्षेत्र में डंपर पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये।
बता दें कि कोसी नदी से खनन से भरा एक डंपर जिसमें दो दर्जन से ज्यादा मजदूर सवार थे, कुछ ही दूर खडंजा क्षेत्र में आकर अचानक पलट गया, जिसमें सवार सभी मजदूर दब गए। आसपास के लोगों ने बामुश्किल उन्हें बाहर निकाला जिसमें रमेश (उम्र 50 वर्ष) ग्राम अतरौली, अलीगढ़ की मौत हो गई वहीं दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गये।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस/प्रशासन मौके पर पहंुचा और घायल लोगों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में चंद्रावती, धर्मपाल, हरि सिंह, सतीश, रूप श्री, रामवती, पुष्पा, गिरीश पाल, रामपाल, तेजपाल, जितेंद्र, कंचन पाल, चंद्रपाल, मिथलेश, बॉबी, रवि आदि शामिल हैं।