कोटद्वार पुलिस ने किया लाखों की लूट का खुलासा, 5 डकैत गिरफ्तार

0
221

कनिका गोयल
कोटद्वार (महानाद) : पुलिस ने सिताबपुर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त पांच अभियुक्तों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात बरामद किये हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने डीआईजी, गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग एवं एसएसपी पौड़ी गढ़वाल रेणुका देवी की विशेष सराहना की है। डीजीपी ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने बहुत अच्छा काम किया है, टीम को मेडल प्रदान किये जाने पर भी विचार किया जाएगा।

बता दें कि विगत 25 दिसम्बर, 2020 की प्रातः सिताबपुर, कोटद्वार निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति के आवास पर पांच हथियार बन्द लोगों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर और हथियारों की नोक पर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात की लूट की थी। अपराध की गम्भीरता को देखते हुये डीआईजी नीरू गर्ग के निर्देशन में एसएसपी पौड़ी गढ़वाल द्वारा अभियोग के सफल अनावरण हेतु एएसपी एवं सीओ, कोटद्वार के पर्यवेक्षण में 07 पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी सहायता एवं सुरागरसी पतारसी कर 09 दिनों के लगातार अथक प्रयास से कल दिनांक 03 जनवरी, 2021 को अभियोग में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार उर्फ छोटा पुत्र जयवीर निवासी बरवाला, थाना शाहपुर, मुज्जफरनगर उ.प्र., कपिल उर्फ रावण पुत्र निर्दोष सिंह निवासी नियामु थाना चरथावल, मुज्जफरनगर, संदीप कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र देशवीर सिंह निवासी लिलौनखेडी, शामली, मुजफ्फरनगर, संजीव कुमार उर्फ सोनू पुत्र रामचन्द्र निवासी शारदानगर, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर तथा धीरज पुत्र जयपाल सिंह निवासी बिरालसी, थाना चरथावल, मुज्जफरनगर को थाना चरथावल क्षेत्र जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) से डकैती के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

लुटेरों के दो साथी अंकित पुण्डीर पुत्र प्रदीप निवासी बिरालसी थाना चरथावल मुज्जफरनगर तथा प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल निवासी पिन्ना थाना नगर मुजफ्फरनगर अभी फरार हैं।

डकैतों के पास से लगभग 04 लाख की ज्वैलरी, 2,60,000 नकद तथा डकैती की घटना में प्रयुक्त 3 मोटर साइकिल (2 स्प्लेन्डर, 01 अपाचे), 2 चाकू, 3 तमंचे व 08 जिन्दा कारतूस ( 315 बोर) बरामद किये गये हैं।

पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी कोटद्वार, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट- प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार, एसआई रफत अली, मौ. यासीन, कमलेश शर्मा, सुनील पंवार, विकसित पवार, हेड कां. सुशील कुमार, कां. आबिद अली, अमरजीत सिंह, हरीश, देवेन्द्र, गजेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह, शेखर सैनी, सोनू, नवीन क्षेत्री, सुनीत, कैलाश शाह, अरविंद राय, टीकम सिंह तथा संतोष सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here