केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून लेने पर ‘आप’ और क्लीन एंड ग्रीन ने जताई खुशी

0
510

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में आम आदमी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार करते हुए इसे देश के अन्नदाता की जीत बताया। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वह बताएं कि किसान आंदोलन के चलते जो 700 लोग अब तक मौत का शिकार हो गए उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है।

आम आदमी पार्टी की तरफ से घोषित मुख्यमंत्री के चेहरे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल और चुनाव कैम्पेन समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली के निर्देश पर आप कार्यकर्ताओं और पदधिकारियों ने आज महाराणा प्रताप चौक पर आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमन बाली के नेतृत्व में तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर किसानों की जीत का जश्न मनाया और मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी भी की।

इस दौरान आप नेता बाली ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा यह कहा जाना कि हम देश के किसानों को कृषि कानूनों के बारे में समझा नहीं पाए इसलिए उन्होंने आंदोलन किया और हमने कृषि कानूनों को वापस ले लिया है।

वहीं, आप के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि प्रधानमंत्री के इतना मात्र कह देने से किसानों के जिन घरों के चिराग बुझे हैं और 700 लोग प्रधानमंत्री की हठधर्मिता, भूल एवं अहंकार के कारण बेमौत मारे गए उनकी मौतों की जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। पूरा देश और देश के किसान इस जघन्य अपराध के लिए भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री को कभी माफ नहीं करेगे।

इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत, अजय शर्मा, नील मणि त्रिपाठी, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लाल लखचोरा, नील कमल शर्मा, डॉ. विजय शर्मा, सुनील बब्बर, हर्ष बब्बर, लक्की माहेश्वरी, मनोज कुमार शर्मा, श्वेता एडवोकेट, पूजा अरोरा, शहजाद अंसारी, शाहनवाज सिद्दीकी, प्रवीण राय, तरनप्रीत सिंह सहित दर्जनों आप कार्यकर्ताओं के साथ अनेक किसान भी मौजूद रहे।

उधर, कृषि बिल वापस होने का क्लीन एण्ड ग्रीन काशीपुर ने स्वागत किया है।

क्लीन एण्ड ग्रीन काशीपुर के प्रदेश अध्यक्ष विक्की राजकुमार सौदा ने तीनों कृषि कानून वापस लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गुरू पर्व पर कृषि कानून वापस होने से जहां किसानों में खुशी की लहर है तो वहीं एक साल से चले आ रहे किसानों का प्रदर्शन भी बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों की भावनाओं को समझते हुए कृषि बिलों को वापस लेकर उन्हें गुरू पर्व पर एक तोहफा दिया है। जिससे किसानों में खुशी की लहर है।

वहीं क्लीन एण्ड ग्रीन के प्रदेशाध्यक्ष विक्की राजकुमार सौदा की अध्यक्षता में युवा नेता एवं पूर्व प्रधान पंकज कुमार (मोनू) को प्रदेश प्रवक्ता व करन सिंह शेरा को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। विक्की सौदा द्वारा उन्हें पौधा भेंटकर कर उनका स्वागत किया। संस्था के द्वारा किए जाने वाले नेक कार्याे के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सपरा ने व जिला संगठन मंत्री निर्मल सिंह ठाकुर द्वारा पंकज मोनू को संस्था का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विजय रावत की सराहनीय भूमिका रही।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शैलेंद्र मिश्रा एड., अश्वनी छाबड़ा, महिला प्रदेश संरक्षक अलका पाल, कानूनी सलाहकार प्रिंस अरोरा, जिला सचिव ओम प्रकाश विश्नोई, नगर उपाध्यक्ष हितेश भटनागर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here