spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

छात्रा की फीस भरने को समाजसेवियों ने मांगी भीख

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक छात्रा की माक्र्स शीट रोके जाने से आक्रोशित समाजसेवियों एवं छात्र संघ ने विद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्कूल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्र नेता एवं समाजसेवी गगन काम्बोज ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ छात्रा की फीस भरने के लिए विद्यालय के बाहर लोगों से भीख मांगकर धनराशि एकत्रित की।

बता दें कि काशीपुर निवासी मानवी पुत्री मदनपाल सिंह ने वर्ष 2018 में मुरादाबाद रोड स्थित एक विद्यालय से 78 प्रतिशत अंक लाकर दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। इस बीच छात्रा के पिता की मौत हो गई। परिवार का पालन पोषण करने तथा घर का खर्च चलाने वाले एक मात्र उसके पिता की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई और वह स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाई। मानवी बच्चों को टयूशन पढ़ाकर घर का खर्च चला रही है। जब वह आगे की पढ़ाई करने के लिए अपनी माक्र्सशीट लेने विद्यालय गई तो स्कूल प्रबंधन ने उसे भगा दिया और कहा कि फीस जमा करने के बाद ही माक्र्स शीट मिलेगी। आगे की पढ़ाई करने की इच्छा लिए लाचार छात्रा विगत तीन सालों से विद्यालय के चक्कर काट रही है।

आज छात्रा की माक्र्सशीट रोके जाने से आक्रोशित पूर्व छात्र नेता एवं समाजसेवी गगन काम्बोज ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ विद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्कूल के बाहर गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने छात्रा की फीस भरने के लिए विद्यालय के बाहर लोगों से भीख मांगकर धनराशि भी एकत्रित की। गगन काम्बोज का कहना है कि वह लोगों से भीख मांगकर तथा चंदा एकत्रित कर लाचार छात्रा की फीस भर विद्यालय से माक्र्सशीट दिलाने में सहयोग करेंगे।
इस दौरान प्रताप सिंह विर्क, हरजिंदर सिंह, गुरतेज सिंह, गुरमीत सिंह, संदीप चैधरी, अभिनव अरोरा आदि शामिल रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles