एससी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
288

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज के प्रांगण में बृहस्पतिवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ओलम्पियन (हॉकी) आरएस रावत, विशिष्ट अतिथि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा एवं संस्थान की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने संस्था के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया व मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर आरएस रावत ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेल भावना का परिचय देने की अपील करते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति का शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही उनका मानसिक विकास एवं विस्तार दोनों होता है। इसलिए प्रत्येक व्यत्तिळ को खेलो से जुड़ा रहना चाहिए।

आयोजक सचिव पवन बक्शी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल तीन टीमें डीएसबी कैम्पस नैनीताल, राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर एवं एमबीपीजी हल्द्वानी प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच एमबीपीजी हल्द्वानी और राधेहरि के बीच खेला गया। इससे पूर्व अतिथियों को संस्थान द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के क्रीड़ाधिकारी दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चौयरमेन विजेन्द्र चौधरी, वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव चौधरी, हॉकी ऐसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष योगेश जोशी, उपजिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, डॉ. आरएन सिंह (प्रिंसिपल, लॉ), डॉ. निमिषा अग्रवाल (प्रिंसिपल, यूजी) सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।